कांग्रेस पार्टी (congress party) की 'भारत जोड़ो यात्रा' (bharat jodo yatra) के सौ दिन (100 days) पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर राहुल गांधी (rahul gandhi) ने जयपुर (jaipur) में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) किया. इस दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार (modi government) पर चीन (china) के खतरे की अनदेखी के आरोप लगाए. राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने हमारे 2 हजार स्क्वायर (china captured india's land) किमी को उठा लिया है. जवानों को शहीद किया है. हमारे जवानों को पीट रहे हैं. कोई चीन के बारे में कुछ नहीं पूछ रहा है. सरकार लगातार इग्नोर कर रही है. लेकिन, ना इसे इग्नोर किया जा सकता है, ना छिपाया जा सकता है. चीन का ऑपरेशन (china operation) चल रहा है. तैयारी की जा रही है. हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है. वो युद्ध (china preparing for war) की तैयारी कर रहे हैं. हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस्ड काम करती है.
rahul gandhi bharat jodo yatra, rahul gandhi china india clash, rahul gandhi china tawang build up, rahul gandhi china attack india, rahul gandhi arunachal pradesh issue, rahul gandhi arunachal china attack, rahul gandhi modi government china policy, rahul gandhi s jaishankar, rahul gandhi latest news, oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज
#rahulgandhi #bharatjodoyatra #jaipur